वाहन घूम-घूम कर मतदाताओं को मतदान तिथि 25 मई को मतदान करने हेतु करेगी प्रेरित!
DHANBAD:18 अप्रैल 2024 को जिला समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर TV स्क्रीन, VR यंत्र, GPS, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त वाहन को रवाना किया गया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा VR यंत्र पहनकर निर्वाचन से संबंधित फिल्म को देखा गया।
वाहन नियमित रूट चार्ट के अनुसार लोकसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर मतदाताओं को मतदान तिथि 25 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगी। वाहन TV स्क्रीन, VR यंत्र, GPS, ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुसज्जित है। जिसका प्रयोग कर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा।
मौके पर डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।