झारखंड राज्य के धनबाद जिले के असर्फी अस्पताल और विनोद बिहारी चौक के बीच सड़क मार्ग में आज बुधवार को एक कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दी।जिसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने गाली गलौज करते हुए कार सवार को अर्धनग्न कर कॉलर पकड़कर जमकर धुनाई कर दी।हलाकि इस बीच कार सवार हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा ।बाउजूद भीड़ ने कार सवार को बेरहमी से पटक – पटक कर पिटाई करता रहा।बताया जाता है कि कार संख्या JH 10 CT 7413 ने कई बाइक को अपने चपेट में ले लिया।जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने कार सवार की धुनाई कर दी। सब्जी लेने गए बाइक सवार बाइक सड़क के किनारे खड़ा कर सब्जी ले रहा था।तभी अनियंत्रित कार सवार ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया।हलाकि इस घटना में एक बाइक सवार को आंशिक चोटें आई हैं।इस घटना में बड़ी दुर्घटना होने की सूचना नही है।इस घटना में सिर्फ कार सवार की अर्धनग्न कर पिटाई की गई है।
राजनीति : कांग्रेस के बाद अब JMM के नेताओं का विवाद,धनबाद के राजनीति में मचा घमासान…पढ़ें पूरी खबर..