27 July 2024

झारखंड राज्य के धनबाद कोयलांचल के सबसे पुरानी सन 1969 के अस्पताल SNMMCH यानी शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय हलाकि पूर्व मे PMCH यानी पाटलीपुत्र मेडीकल कालेज एवं अस्पताल के नामों से जाना जाते थे।पर झारखंड में गठबंधन की सरकार बनते ही नाम मे बदलाव हुई थी।ताजा मामला इस अस्पताल में सन 1969 के बाद इलाज को लेकर एक संशोधन देखने को मिली है।

Ad Space

राजनीति : कांग्रेस के बाद अब JMM के नेताओं का विवाद,धनबाद के राजनीति में मचा घमासान…पढ़ें पूरी खबर..

यानी SNMMCH अस्पताल में इलाज को लेकर एक संशोधन हुई है।SNMMCH अस्पताल में पहली बार सफल घुटना प्रत्यारोपण (टोटल नी रिप्लेसमेंट) किया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहली बार यह सर्जरी हुई है। आर्थोपेडि सर्जन सह हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भूषण के नेतृत्व में नौ डॉक्टरों की टीम ने 2.5 घंटे की मशक्कत कर सफल सर्जरी की है।डॉ भूषण के अलावा टीम में हड्डी रोग विभाग के डॉ पप्पू मरांडी, डॉ राहुल चंदन, डॉ लाल बहादूर और डॉ यश सिंह के अलावा ऐनेस्थिसिया के विभागाध्यक्ष डॉ सीडी राम, डॉ पवन कुमार, डॉ पीयूष सेंगर और डॉ विनित कुमार शामिल थे। डॉ भूषण के अनुसार अस्पताल में हुई यह पहली टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी पूरी तरह सफल रही। सर्जरी के तीसरे दिन मरीज अपने पैरों पर खड़ा होने लगा। इसके बाद डॉ संगीत और डॉ सुमनानंद झा के नेतृत्व में फिजियोथेरेपी दी जा रही है। अब मरीज आसानी से चल पा रहा है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"