13 September 2024

झारखंड राज्य के धनबाद जिले के गौशाला ओपी अंतर्गत गौशाला मुख्य बाजार मार्ग पर बुधवार को ट्रैलर वाहन और पैसेंजर टेम्पू में टक्कर हो गया।जिससे सड़क जाम हो गई।गाड़ियों का लंबी लाइन लग गई।इस घटना में टेम्पू क्षतिग्रस्त हो गई।घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुचकर सड़क जाम को हटाया उसके बाद टेम्पू को जब्त कर थाना ले आई।घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि टेलर वाहन संख्या RJ 01 GB 9919 के ऊपर लदे होल पैक की बॉडी गौशाला मुख्य मार्ग होते हुए गोविंदपुर की ओर जा रही थी। दूसरी ओर से सिंदरी से झरिया की ओर जा रही पैसेंजर टेम्पू संख्या JH 10 BX 3874 गौशाला मुख्य बाजार मार्ग के पास टक्कर हो गई है।हलाकि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार का हताहत होने की सूचना नही है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"