
घटना : बैंक मोड़ में युवती ने सैलून के छत से लगाई छलांग,घटना बना संस्पेंस स्थिति गंभीर…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के कतरास स्टेशन के निकट मंगलवार देर रात गाजा गली कपडा पट्टी जाने वाले वाला रास्ते के पास झाड़ियों में आग लग गयी।घटना की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुकर करीब 2 घँटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।हलाकि इस घटना में किसी भी प्रकार का जान माल की क्षति नही हुई है।
हत्याकांड : भूली के रहने वाले महेन्द्र हत्याकांड मामले में देवघर पुलिस मोबाइल सेल कंपनी की ली मदद…
समय रहते फायर ब्रिगेड टीम पहुच गई और आग पर काबू पा ली है।वही स्थानीय ने यह भी कहा कि अगर फायर ब्रिगेड तुरंत नही आती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी।आग आसपास का इलाका को चपेट में ले सकता था।
क्राइम : वासेपुर बायपास में नाली विवाद को लेकर महिला समेत पांच लोग घायल,सभी अस्पताल में इलाजरात…