
इससे पहले व्लादिमीर पुतिन साल 2022 की शुरुआत में चीन पहुंचे थे जिसके बाद दोनों देशों के नेताओं की ओर से गहरी दोस्ती वाला चर्चित बयान सामने आया था. लेकिन शी जिनपिंग का मॉस्को दौरा रूस और चीन के लिए क्या लेकर आएगा, इससे यूक्रेन युद्ध किस तरह प्रभावित होगा और दोनों देशों के आपसी संबंधों पर इसका क्या असर होगा? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब बीबीसी के रूस संपादक स्टीव रोज़नबर्ग और चीन में संवाददाता स्टीफ़न मैकडॉनल ने दिए हैं.