5 June 2023

भूली अमन सोसाइटी गेट नंबर एक में नारायण फाउंडेशन ऐवम हाईटेक हॉस्पिटल और अमन मिल्लत कमेटी के सौजन्य से आई जांच कैंप लगाया गया जहां सैकड़ो लोगो ने आई जांच कराया

वहीं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में दर्जनों मरीजों के फ्री में आंख की जांच अत्याधुनिक मशीनों से की गई। शिविर में जांच के बाद

30 चिन्हित मरीज मोतियाबिंद के मिले जिनका निःशुल्क ऑपरेशन


बुधवार को टुंडी रोड हाईटेक हॉस्पिटल में किया जायेगा वहीं हाईटेक हॉस्पिटल से आए डॉक्टर आर पी श्रीवास्तव ने बताया के कैंप जांच के दौरान 40 मरीज को देखा गया जिसमे 30 मोतियाबिंद के मरीज मिले जिन्हे बुधवार को टुंडी रोड हाईटेक हॉस्पिटल में किया जायेगा और निशुल्क
ऑपरेशन किया जायेगा

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"