27 July 2024

DHANBAD:ग्रेच्युटी की मांग को लेकर CMRI सिंफर में सैंपल जांच से निकाले गए बेरोजगार दर्जनों युवकों ने धरना प्रदर्शन किया एवं पेटी कांटेक्ट में लगी कंपनी कोटेक्ना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Ad Space
https://youtu.be/YSLyCmyP-D4

प्रदर्शनकारी युवाओं ने बताया कि कोटेक्ना नामक कंपनी के द्वारा सैकड़ो लोगों को सिंफर एवं बीसीसीएल में सेम्पल जांच के लिए कार्य पर रखा गया था

पिछले 6-7 वर्षों से तमाम लोग कार्य कर रहे हैं ऐसे में अचानक उन्हें काम से निकाल दिया गया और सभी बेरोजगार हो गए हैं । कंपनी ने ग्रेच्युटी की राशि अब तक नहीं दी है और कई युवाओं का मासिक पेमेंट भी नहीं मिला है

ऐसे में उन्होंने उपायुक्त एवं सैंपल जांच पदाधिकारी बीसीसीएल को भी आवेदन देकर पेमेंट एवं ग्रेच्युटी क्लियर करवाने की मांग की है

और आज उन्होंने सिम्फ़र में आकर भी आवेदन दिया लेकिन उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया। अगर इसी तरह बेरोजगारों के साथ छल होता रहा तो और भी उग्र आंदोलन करेंगे साथ ही लेबर कमिश्नर के यहां भी शिकायत करेंगे। युवाओं ने बताया कि डेढ़ सौ से अधिक युवक बेरोजगार हुए हैं और 30 से लेकर ₹50000 तक ग्रेच्युटी की राशि कंपनी डकार गई है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"