
Wasepur:गोली कांड में मारे गए ढोलू खान का हुआ समसेर नगर कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज फिर हुई मिटी
खबर विस्तार से
Wasepur,DHANBAD:वासेपुर गोलीकांड में ढोलू खान की मौत के बाद पोस्टमार्टम हुई जिसके बाद परिजनों को सौंपा गया शव जिसके बाद वासेपुर के सैकड़ों की तादाद में लोग समसेर नगर कब्रिस्तान में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उसे सुपुर्द ए खाक किया गया जिसके बाद ढोलू की जनाजे की नमाज शमशेरनगर कब्रिस्तान में अदा की गई
ढोलू खान फहीम खान के बेटे इकबाल खान के साथ रहा करता था इन दिनों गैंग की गलियों में गोलियों की तटड़ताहट चल रही है जिसे लगातार धनबाद पुलिस सुलझाने में लगी है,
गैंग्स ऑफ वासेपुर इन दिनों सुखियो में है