
Wasepur,DHANBAD:वासेपुर गोली कांड में गैंगस्टर प्रिंस खान ने पर्ची छोड़ा ली जिमेवारी
खबर विस्तार से
Wasepur,DHANBAD:धनबाद के वासेपुर में कल रात हुए गैंगवार में फहीम खान के बेटे इकबाल खान और उसके सहयोगी ढोलू खान पर गोलीबारी की घटना के बाद ढोलू खान को गोली लगने से मौत हो गई और इकबाल खान को भी पेट में गोली लगने के बाद का इलाज दुर्गापुर में चल रहा जहा इकबाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है
वही घटना के बाद प्रिंस खान पर्ची के जरिए घटना की जिमेवारी ली गई । आज पुलिस की महजूदगी में ढोलू खान का पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम में देरी के कारण परिजन ने नाराजगी देखा गया पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया गया
बता दें कि बीती रात वासेपुर के आरा मोड़ मटकुरिया रोड स्थित गैंगस्टर इकबाल खान और उसके सहयोगी पर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें ढोलू खान की मौत हो गई। वही पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में टूट गई है इधर इकबाल खान की स्थिति गंभीर बनी हुई है।