एक बार फिर चली वासेपुर के गलियों में गोली गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल हुआ गोली का शिकार जब की इकबाल के साथी ढोलू की मौत
खबर विस्तार से
Wasepur:धनबाद में एक फिर गैंगवार देखने को मिला है जेल में बंद वासेपुर के डॉन फहीम खान के बेटे गैंगस्टर इकबाल खान और उसके साथी ढोलू खान को सरेआम अपराधियो ने गोली मार दी घटना के बाद वासेपुर के पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई
आनन फानन में दोनो घायलों को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया जहा इकबाल के साथी ढोलू खान की मौत हो गई
फाइल,फोटो ढोलू खान
वही इकबाल को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया है घटना को लेकर बताया जा रहा है की वासेपुर मटकुरिया रोड के पास इकबाल और ढोलू बैठा हुआ था उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुन इकबाल और ढोलू पर गोली चलाई गोली चलने की आवाज के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी सी मच गई
यहां देखे वीडियो
वहीं घायलों को जिसके बाद पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया इधर घटना सूचना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई वहीं पुलिस ने मौके से दो बाइक एक खोखा भी बरामद किया है
वासेपुर गोली कांड घटना को लेकर बोले मृतक ढोलू खान के भाई
वही घटनास्थल पर डीएसपी लॉ एंड आर्डर अरविंद बिना बैंक मोड़ थाना भूली थाना सहित कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा कर मामले की जांच में जुट गई है वही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा ने बताया वासेपुर मटकुरिया रोड के पास गोली चलने की सूचना मिली है घटना में इकबाल और ढोलू नामक 2 लोगों को गोली लगी है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है
"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"