5 June 2023

Wasepuar:धनबाद : रमज़ान के पवित्र माह मे वार्ड संख्या 14 की पार्षद पद की उम्मीदवार जुली परवीन व टीएमसी झारखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुख्तार अहमद एवं समाजिक कार्यकर्ता हाजी ज़मीर आरिफ के द्वारा 251 लोगों के बीच राशन एवं रमज़ान किट का वितरण किया गया

साथ ही साथ सभी ज़रूरतमंदों को आर्थिक मदद भी दी गई

वहीं कार्यक्रम का आयोजन वासेपुर के मटकुरिया रोड स्थित जुली परवीन के कार्यालय मे संपन्न हुआ जहां राशन लेने वालों की भीड़ लगी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने मे आसिफ फय्याज़, सगीर खान, आज़म आदि की सराहनीय भूमिका रही।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"