13 September 2024

राजनीति : झारखंड वासियों को TMC सांसद ने कहा “कुत्ता”, पुर्व मुख्यमंत्री ने कसा तंज…पढ़ें पूरी खबर…

Ad Space

NEWSTODAYJ : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जहां बस अड्डे के पास लगे हैंडपंप से दूध जैसा सफेद रंग का पानी निकलने लगा. यह देखकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग इसे असली दूध समझकर बाल्टी, बोतल में भरकर घर ले जाने लगे. हैंडपंप से दूध निकलने की खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई।वीडियो के वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।जिसके बाद पता चला कि यह दूध नहीं बल्कि प्रदूषित पानी है।इस मामले में खुद एडीएम राजबहादुर सिंह ने कहा कि नल से निकल रहा पानी दूध नहीं है।वह प्रदूषित और गंदा पानी है।दरअसल हैंडपंप के टूटे हुए चबूतरे के चलते नल काफी निचले स्तर पर चला गया था।उसी के चलते कोई दूषित पदार्थ पानी में चला गया और सफेद रंग का पानी आने लगा।कुछ देर बाद नल से साफ पानी आने भी लगा। इसके बाद नल को सील कर दिया गया।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"