13 September 2024

शौच करने गई महिला से युवकों ने किया रेप,चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने FIR किया दर्ज

Ad Space

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Koderma) कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांझेडीह-तिलैया डैम जाने वाली सड़क चक-चुटयारो गैस गोदाम के समीप सोमवार दोपहर करीब 2 बजे कार दुर्घटना में दो बच्चे समेत चार लोग घायल हो गये।और एक का मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार बिहार निवासी 32 वर्षीय नीतीश कुमार सिंह, पटना खुसरूपुर, 31 वर्षीय चिंटू कुमार पिता तनिक सिंह, दो बच्चे 8 वर्षीय आरव कुमार व 10 वर्षीय संस्कार कुमार पिता सुधीर कुमार पटेल को अर्टिगा कार से हाॅस्टल छोड़ने के लिए तिलैया डैम जा रहे थे।इसी क्रम में बांझेडीह से तिलैया डैम जाने वाली निर्णाधीन सड़क में गैस गोदाम पुल के समीप कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान नीतीश कुमार सिंह की मौत हो गयी। वहीं अन्य सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"