27 July 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) झरिया प्रखंड क्षेत्र के जोड़ापोखर थाना अंतर्गत बरारी कब्रिस्तान के नीचे से हो रहे कोयला चोरी को रोकने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी ने महाप्रबंधक प्रबंधक कार्यालय का घेराव कर धरना दिया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक महतो ने किया. महासचिव मदन मोहन राम ने कहा कि लोदना एरिया में राष्ट्र की संपत्ति कोयला को बीसीसीएल प्रबंधन खुलेआम चोरी करवा रहा है.

Ad Space

बैंक मोड़ गोलीकांड को लेकर कांग्रेस ने उग्र आंदोलन का रूपरेखा किया तैयार,48 घँटे का दिया अल्टीमेटम…

पहले आउटसोर्सिंग कंपनी बरारी में कोयला चोरी करती थी. अब तो पुराना कब्रिस्तान के नीचे से कोयला की चोरी की जा रही है. कब्रिस्तान के नीचे अच्छी क्वालिटी का कोयला है, जिसकी कीमत बाजार में चोरों को अच्छी खासी मिल जाती है. कई बार तो कोयला चोरों के बीच में मारपीट भी हो जाती है. कोयला चोरी को लेकर गत दिनों एक अमित सिंह नामक युवक की हत्या भी कर दी गई है. आप नेताओं ने महाप्रबंधक को 14 सूत्री मांग पत्र दिया गया है. धरना में महेंद्र सिंह मीनू, इम्तियाज अंसारी, पिंटू अहमद, रामप्रवेश यादव, राजेंद्र प्रसाद, अवधेश तिवारी, एजाज अहमद, दिनेश यादव, जितेंद्र पासवान, आलोक पासवान सहित दर्जनों महिला भी शामिल थीं.

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"