
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के रेलवे स्टेशन परिसर के टिकट काउंटर का एक वीडियो बुधवार को एक यात्री ने वारयल किया है।यात्री ने अपनी पोस्ट पर टिकट देने वाले कर्मी पर टिकट नही देने का आरोप लगाया है।टिकट कर्मी टिकट देने से आना कानी कर रहे थे।
यात्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यह वीडियो धनबाद स्टेशन के टिकट काउंटर का है।
जो हमे अजमेर सियालदाह का टिकट (धनबाद से हजारीबाग रोड स्टेशन) का टिकट कर्मी देने से मना कर रहे थे। उनका कहना था कि दूसरे काउंटर से ले लो हम अभी नही दे सकते हैं। हम सो रहे हैं। यह है, हमारा धनबाद मंडल जॉन का नियम कानून।इसके बाद धनबाद रेल डीआरएम ने मामले का संज्ञान में लेते हुए रेल डीआरएम ने लिखा कि महोदय, आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।आपकी शिकायत को नोट कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई के लिए जांच टीम को भेजा जा रहा है।