4 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के रेलवे स्टेशन परिसर के टिकट काउंटर का एक वीडियो बुधवार को एक यात्री ने वारयल किया है।यात्री ने अपनी पोस्ट पर टिकट देने वाले कर्मी पर टिकट नही देने का आरोप लगाया है।टिकट कर्मी टिकट देने से आना कानी कर रहे थे।

Ad Space

यात्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यह वीडियो धनबाद स्टेशन के टिकट काउंटर का है।

Jharia News : तिसरा पुलिस दुर्गा पूजा में व्यस्त,कोयला तस्कर जैकी, दीपक और कुणाल अवैध कोयला का कर रहा भंडार,वीडियो हुआ वायरल…

जो हमे अजमेर सियालदाह का टिकट (धनबाद से हजारीबाग रोड स्टेशन) का टिकट कर्मी देने से मना कर रहे थे। उनका कहना था कि दूसरे काउंटर से ले लो हम अभी नही दे सकते हैं। हम सो रहे हैं। यह है, हमारा धनबाद मंडल जॉन का नियम कानून।इसके बाद धनबाद रेल डीआरएम ने मामले का संज्ञान में लेते हुए रेल डीआरएम ने लिखा कि महोदय, आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।आपकी शिकायत को नोट कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई के लिए जांच टीम को भेजा जा रहा है।

Sindri News : रावण का पुतला दहन कर रागिनी सिंह समेत अन्य नेताओं ने दिया सत्य की असत्य पर जीत का संदेश,हजारों की उमड़ी भीड़…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"