न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Jamshedpur) जमशेदपुर जिले के बेली बोधनवाला घाट में देर रात हुई माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरन हादसा में घायलों से मिलने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अस्पताल पहुँचे।जहां उन्होंने बारी बारी सभी घायलों की स्थिति की जानकारी ली।और सभी का बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर को नसीहत दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बेली बोधनवाला घाट में घटित घटना के घायलों से मिलने TMH अस्पताल पहुचे है।परिजनों और घायलों से घटना की जानकारी ली गई है।मौके पर सिविल सर्जन जमशेदपुर और TMH प्रबंधन को निर्देश दिया हूँ कि घायलों का बेहतर इलाज हो और इलाज पूर्णतः निःशुल्क हो, जमशेदपुर के सम्मानित जनता से आग्रह है कि प्रशासन का सहयोग करें।घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ एवं हताहात हुए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
जमशेदपुर की जनता से सादर आग्रह हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जिला प्रशासन का सहयोग करें।डीसी इस मामले में त्वरित कार्यवाई करें साथ ही पूरे विसर्जन जुलूस तक विधि व्यवस्था बनाने के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करें।मालूम हो कि 24 अक्टूबर को माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरन ट्रक ने 6 लोगो को रौंद दिया था।इस घटना में 2 लोगो की मौत हो गई थी।और कई लोग घायल अवस्था मे इलाजरत है।