
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार : धनबाद रेलवे डिविजन क्षेत्र के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन परिसर से रेल पुलिस ने अवैध शराब जब्त किया है।हजारीबाग रोड रेल पुलिस स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर रहे थे।इस दौरन रेल पुलिस ने एक लावारिस बैग देखा जिसके बाद बैग जब्त कर रेल थाना लाया बैग जांच उपरांत रेल पुलिस अवैध शराब जब्त किया है।
Ad Space
रेल पुलिस ने बताया कि 22 अक्टूबर को रेसुब हजारीबाग द्वारा हजारीबाग रोड स्टेशन पर दो पिठू बैग लावारिस हालत में देखा जिसमे 38 अदद अंग्रेजी शराब जब्त की गई।शराब की कीमत लगभग 5244 का है।अभी फिलहाल बरामद शराब को उत्पाद विभाग गिरिडीह को सुपुर्द करने कि प्रक्रिया की जा रही है।