13 September 2024

NEWSTODAYJ : नई दिल्ली ।मौसम में सुधार से ट्रेनों की लेट-लतीफी कुछ कम हुई है। पिछले दिनों की तुलना में पांच घंटे से अधिक विलंब से चलने वाली ट्रेनों की संख्या में कमी आई है।पिछले दिनों लगभग 100 ट्रेनें पांच घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली पहुंच रही थी। यह संख्या शनिवार को कम होकर लगभग 50 रह गई। बावजूद इसके कई ट्रेनें अब भी बहुत विलंब से दिल्ली पहुंच रही हैं जिससे इनके प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है।दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार को 10.25 बजे की जगह शनिवार पूर्वाह्न 10.05 बजे पहुंचेगी। इस कारण शुक्रवार की जगह यह शनिवार दोपहर 12 बजे आनंद विहार से रवाना होगी। जबलपुर सुपरफास्ट और महाकौशल एक्सप्रेस भी देरी से चलेगी।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"