NEWSTODAYJ : धनबाद / सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत आज जिला परिवहन कार्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट कराने आए लोगों की निशुल्क जांच की गई। साथ ही साथ लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। उन्हें सड़क सुरक्षा से संबंधित किताबें तथा पैंपलेट दिए गए। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार उपस्थित रहे। निशुल्क जांच शिविर में ए.एस.जी. आई होस्पिटल के चिकित्सकों का योगदान रहा। चिकित्सकों ने कहा कि सभी वाहन चालकों को नियमित रूप से स्वास्थ्य तथा नेत्र जांच अवश्य करानी चाहिए।
Ad Space