बोकारो जिला संवाददाता- बबलू कुमार
सर्वप्रथम पंचायत को खपरैल मुक्त किया जाएगा– राजेंद्र महतो
कसमार। गुरुवार को कसमार प्रखंड अंतर्गत मधुकरपुर पंचायत में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षा योजना अबुआ आवास को लेकर मुखिया राजेंद्र महतो की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया इस दौरान मुखिया ने कहा कि ग्राम सभा के बाद भौतिक सत्यापन कर अबुआ आवास के लिए अर्हता पूरी करने व योग्य लाभों का का चयन प्रक्रिया किया जा रहा है ताकि योग्य लाभुको को आवास मिल सके “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर में दिए गए आवेदनों की जांच कर योग्य लाभुको का का चयन किया जा रहा है जो भी लाभुक जांच के बाद योग्य मिलेंगे उनका नाम सूची में जारी किया जाएगा।
श्री महतो ने कहा कि सर्वप्रथम पंचायत को खपरैल मुक्त किया जाएगा उसके बाद धीरे-धीरे सभी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जिन ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है एवं उन सभी ने भी अगर आवेदन किया है तो उन्हें भी प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा ताकि आने वाले समय में उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके, मुखिया के इस संकल्प को ग्राम सभा में उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों ने सराहना की मौके पर उपस्थित पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया महोदया, सभी वार्ड सदस्य एवं सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।