झारखंड राज्य के धनबाद जिले के भूली ओपी थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरन पिस्टल के साथ तीन युवक को गिरफ्तार की गई है।हलाकि अभी पकड़े गए सभी युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि बिनोद बिहारी चौक के पास वाहन जांच में विशुनपुर के रहने वाले तीन युवकों को भूली पुलिस ने गिरफ्त में लिया, जिनके पास से एक पिस्तौल मिली। अंशू, मोहित और अनुज के रूप में हुई। ये सभी बुलेट पर सवार होकर बिनोद बिहारी चौक की ओर जा रहे थे।
तभी ओवरलोडेड बाइक के कारण पुलिस ने इन्हें रुकवाया।पूछताछ के दौरान तीनों के हाव-भाव से संदेह पैदा हुआ, जिसके बाद गहन जांच की गई, जिसके बाद एक पिस्टल बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और थाना ले आई। साथ ही बुलेट बाइक भी जब्त कर ली गई।फ़िलहाल पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है।