
घटना : बैंक मोड़ में युवती ने सैलून के छत से लगाई छलांग,घटना बना संस्पेंस स्थिति गंभीर…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के झरिया थाना अंतर्गत झरिया धनबाद मुख्य मार्ग स्थित कतरास मोड़ के पास देर रात चोरों ने सरकारी विदेशी शराब दुकान का अंदर लॉकर में रखे करीब चार लाख नगद रूपए पर हाथ साफ कर दिया चोरों ने दुकान का शटर तोड दुकान के अंदर रखे पैसे के साथ साथ एक पेटी कीमती शराब की पेटी अपने साथ ले गया घटना के बाद उत्पाद विभाग और झरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुड़ गई है बताया जा रहा है कि झरिया कतरास मोड़ स्थित विदेशी शराब दुकान का शटर को तोड़कर चोरों ने चोरी घटना को अंजाम दिया चोरों ने शराब दुकान के अंदर गल्ले में रखे करीब चार लाख रूपए सहित एक पेटी कीमती विदेशी शराब ले कर भाग निकले वही घटना की जानकारी सुबह स्थानीय लोगो ने दुकानदार को दी फिर दुकानदार ने झरिया थाना की पुलिस और उत्पाद विभाग को दिया ।वही उत्पाद विभाग झरिया के सब इंस्पेक्टर जय कुमार ने बताया कि कतरास में स्थित विदेशी शराब में बीती रात शटर को तोड़कर अंदर रखे लॉकर से करीब चार लाख रुपए नगद चोर ले भागे हैं वही हर दुकान में गार्ड रखने का प्रावधान है कल भी यहां गार्ड था मगर गार्ड रात में अपने ड्यूटी से नदारद था जिसके वजह से यह घटना घटी है।