9 September 2024

अपराध कांड : अपराधियों के गिरफ्त में झारखंड,महिला असुरक्षित,युवा बेरोजगार…(पढ़े राज्य कांड)…

Ad Space

झारखंड राज्य के पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिकरहटी में स्थित मेसर्स-विभा इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के गोदाम में अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनकर लूटपाट की घटना का अंजाम दिया है।बताया जाता है कि 10 से 12 की संख्या में अपरधियों ने बंदुक व धारदार हथियार गार्ड को बंधक बनकर गोदाम में लूटपाट किया।अपरधियों ने गोदाम के कैश काउंटर से करीब तीन लाख रुपए नगदी और गोदाम में रखा करीब 70 से 80 गैस सिलेंडर पिकअप वैन में लोड कर फरार हो गए।गार्ड के अनुसार अपरधियों की संख्या 10 से 12 था और एक बड़ी पिकअप वैन लेकर आया था।गोदाम के मालिक ने बताया कि बदमाशों के द्वारा ऑफिस में रखे 3 लाख रुपए और अनुमान के मुताबिक 70 से 80 गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गया है। तत्पश्चात लूट की सुचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई।मुफस्सिल थाना प्रभारी सतीश कुमार के निर्देश पर पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

अवैध कारोबार : इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में कोयला चोरो का कब्ज़ा,वीडियो वायरल(देखें विडियो)…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"