27 July 2024

झारखंड राज्य में पुलिस अपने ओर से हर संभव प्रयासरत है कि राज्य में अपराध न हो राज्य अपराध मुक्त हो।लेकिन अपराधी तत्व भी हावी रहते है।आखिर ऐसा क्यों ? कंही न कंही बेरोजगार युवा पीढ़ी ही अपराधी बनते हैं।और बेरोजगारी का भी कारण है।उच्च शिक्षा से प्राप्त नही होना।पर झारखंड राज्य में कुछ ऐसे भी युवा है।जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर लेने के बाद भी बेरोजगार अवस्था मे घर मे बैठा रहता है।हलाकि इसका जवाब देही तो केंद्र व राज्य सरकार की है।आखिर राज्य व केंद्र सरकार युवा पीढ़ी से इस तरह सतेले व्यवहार क्यों कर रही है।जब पढ़े लिखे युवा के पास सरकारी नौकरी प्राप्त कर लेने की वह हर डोकोमेंट रहने के बाउजूद बेरोजगार स्थिति में बैठा रहता है।यह (न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार) का दाबा है कि बेरोजगारी सिर्फ झारखंड व बिहार में नही पूरे देश के युवा पीढ़ी बेरोजगारी का मार हर रोज झेलता है।हलाकि इस पर भारत सरकार को कोई न कोई निर्णय लेनी चाहिए।वही बात करें तो झारखंड राज्य में भी सरकारी संस्थान मौजूद है।बीसीसीएल की स्थापना कोकिंग कोल की 214 खदानों को चलाने के लिए जनवरी 1972 में की गई थी।इसके बाद टाटा,सेल,सीसीएल,अन्य कई सरकारी संस्थान है।फिर भी युवा बेरोजगार है।यह पोस्ट पढ़ने वाले अगर आप चाहते है की देश के युवा बेरोजगारी के मार से मुक्त हो तो आप गोपनीय तरीके से हमारे माध्यम से आवाज उठा सकते है।(व्हाट्सएप न. – 0927991148)
अब बात करते है अपराधियों के गिरफ्त में झारखंड,महिला असुरक्षित जी हां सही बात है।रामगढ में वाहन आगलगी कांड व दो राउंड फायरिंग,पलामू में युवक की गोली मारकर हत्या,पाकुड़ में जमीन विवाद में गोली से तीन लोग गंभीर रूप से घायल,गिरिडीह में बैंक से रुपए निकालकर घर जा रही महिला से साढ़े तीन लाख की छिनतई,धनबाद में पांच युवकों ने घर में घुसकर महिला को मारकर गंभीर रूप से किया घायल।आज 10 नंवबर को भी अस्पताल में इलाजरात है।ऐसे कई अपराध हर रोज देश व राज्य में देखने व सुनने को मिलेंगी।हलाकि महिला पर जुर्म व हत्या की बात करें तो ऐसा भी कांड झारखंड राज्य में सुनने व देखने को मिलती हैं।लेकिन महिलाओं पर हमला होना यह आम बात होते दिख रही है।महिलाओं से सोने का चेन छीनना यह भी आम बात होते दिख रही है।अगर झारखंड राज्य की बात करे तो झारखंड राज्य अपराध के गिरफ्त में है और महिला असुरक्षित है।और पूरे देश के युवा बेरोजगार है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"