अपराध कांड : अपराधियों के गिरफ्त में झारखंड,महिला असुरक्षित,युवा बेरोजगार…(पढ़े राज्य कांड)…
झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित कानिकेंद जंगल के समीप एसपी अनुदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में देर रात करीब 1 बजे वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बगैर चालान बोल्डर लदा तीन हाइवा वाहन संख्या जेएच11ई/4652, बीआर25जीए/3055 व एआर20बी/3078 नंबर की गाड़ियों को उक्त मार्ग पर पहले से मौजूद पदाधिकारीयों ने सभी गाड़ी को रोक कर चालक से बोल्डर से संबंधित चालान व गाड़ी से संबंधित अन्य कागजात की मांग की गयी।
चालक द्वारा बोल्डर से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन व सभी चालक को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए नवलशाही थाना परिसर में सभी वाहनों को सुरक्षित रखा गया है।
वहीं कार्रवाई के आलोक में नवलशाही थाना कांड संख्या 88/23 के प्राथमिक अभियुक्त 25 वर्षीय तजमुल अंसारी पिता अब्दुल रहमान साकिन बसगी, 20 वर्षीय मो. आजाद अंसारी पिता नईम उद्दीन व 20 वर्षीय मो. आबिद पिता क्यूम मियां दोनों साकिन खैरिडीह थाना राजधानवर जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, एएसआई सिप्रयानुस तिर्की समेत कई पुलिस जवान मौजूद थे।