13 September 2024

अपराध कांड : अपराधियों के गिरफ्त में झारखंड,महिला असुरक्षित,युवा बेरोजगार…(पढ़े राज्य कांड)…

Ad Space

झारखंड राज्य के धनबाद रेल डिवीजन क्षेत्र के धनबाद स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस का एक वीडियो सोशल साइट्स में वारयल हो रही है।वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन के शौचालय में बोरी बोरी अवैध कोयला रखा हुआ है।यह दिव्यांग कोच है।

अवैध कोयला का कला खेल हर जगह हावी होते जा रही है।कोयला तस्करी से भारत सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है।

आखिर रेलवे स्टेशन में रेल पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बाउजूद कोयला तस्कर अवैध कोयला ट्रेन से कैसे तस्करी कर रही है।सोशल साइट्स में विडियो वारयल होने के बाद तुरंत धनबाद रेल पुलिस इस पर कार्यवाही करने के लिए कोडरमा रेल पुलिस को निर्देश दिए है।सोशल साइट्स में पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने एक वीडियो के साथ टेक्स मैसेज भी किए है।उन्होंने लिखा है कि ट्रैन संख्या 13305 धनबाद सासाराम इण्टरसिटी एक्सप्रेस में दिव्यांग कोच के शौचालय में कोयला चोरो का कब्ज़ा।अब देखना है रेल पुलिस इस कोयला तस्करों के खिलाफ किस तरह की कार्यवाही करते है।

निरीक्षण : रेल एसपी ने कतरास रेल थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए,कहा- रेल यात्रियों को सुरक्षा व वारंटी अपराधी को करें गिरफ्तार…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"