27 July 2024

अपराध कांड : अपराधियों के गिरफ्त में झारखंड,महिला असुरक्षित,युवा बेरोजगार…(पढ़े राज्य कांड)…

Ad Space

झारखंड राज्य के राजधानी रांची के ACB यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को रांची के रातू सीओ (अंचल अधिकारी) प्रदीप कुमार और उनके कर्मचारी सुनील कुमार को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है

मिली खबर के मुताबिक ACB की टीम को सूचना मिली थी कि रातू सीओ ने एक भूमि स्वामी से जमीन के कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए 25 हजार रुपये की घूस मांगी। इसके लिए सीओ प्रदीप कुमार से एक दलाल ने संपर्क किया था। लेकिन पीड़ित भूमि स्वामी ने इसकी खबर ACB को दे दी। ACB ने पूर्व तैयारी के तहत जाल बिछाकर अंचल अधिकारी सहित तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।गिरफ्तारी के बाद सीओ प्रदीप कुमार के इंद्रपुरी रोड नंबर एक स्थित घर में छापेमारी भी की गई है।

क्राइम : रेल पुलिस धनबाद ने एक चोर को दो चोरी के मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार,रेल यात्री का मोबाइल फोन करते थे चोरी…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"