
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद कोयलांचल में अपराधी बेलगाम हो गई है।लगातार अपराधी घटना का अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहा है।अपराधी भी पुलिस के सिरदर्द बन गया है।कोयलांचल में अपराधी अपना अपराध का ग्राफ बना रहा है।वही पुलिस केस डायरी लिख जांच पड़ताल करते हुए अपराधियों की तलाश कर रही रही है।ताजा मामला धनबाद कोलांचल के पुटकी थाना अंतर्गत पुटकी कच्छीबलिहारी कोलयरी मे बीती रात अपराधियों ने हथियार के बल पर कोलकर्मी को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना का अंजाम दिया है।
बैंक मोड़ में गोलीबाजी के बाद कुसुंडा में हुआ बमबाजी,दहशत में धनबाद वासी,बेलगाम हुआ अपराधी…
घटना के बारे मे बताया जाता है की दर्जनों की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.वही कोलयरी अभियंता रमन शर्मा ने बताया की अपराधियों ने कोलयरी परिसर मे रखे कीमती पार्ट पुर्जा गैस कटर से काटकर ले गए करीब तीस से चालीस हजार रूपये के कीमती पार्ट पुर्जे की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है.चोरो ने कर्मियों कोई बंधक बनाकर उनका मोबाइल भी ले लिया. करीब तीन घंटे जमकर उत्पात मचाया.वहीं घटना के बाद कोलकर्मियों मे दहशत देखा जा रहा.कोलकर्मियों अब सुरक्षा की मांग कर रहा हैं।बताते चलें कि धनबाद जिले में गोलीबाजी, बमबाजी, लूटपाट जैसी घटना से कोयलांचल वासी दहशत में है।
बीते दिनों 28 अकूबर को बैंक मोड़ स्थित एक व्यवसाय को गोली मारकर घायल कर दिया गया था।29 अक्टूबर के रात पुटकी में नकाबपोश अपराधियो ने कोलवकर्मी को बंधक बनाकर लूटपाट घटना का अंजाम दिया है।30 अक्तूबर के सुबह वर्चस्व को लेकर अज्ञात अपराधियों ने बमबाजी जैसी घटना का अंजाम दिया है।फिलहाल पुलिस का जांच पड़ताल जारी है।