
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना अंतर्गत बैंक मोड़ स्थित ऑटो पार्ट्स कारोबारी दीपक अग्रवाल के ऊपर शनिवार की रात जानलेवा हमला किया गया था।ग्राहक बनकर आए अपराधी ने उसे गोली मार दी थी।
बताया जाता है कि ढाई महीने पहले दीपक से रंगदारी की मांग की गई थी।
प्रिंस खान के शूटर मेजर द्वारा 30 लाख रुपए एक मुश्त और 30 हजार रुपए प्रति महीने की रंगदारी मांग की जा रही थी।जिसकी सूचना उसने जिला चेंबर को भी दी थी।पिछले कुछ दिनों से रंगदारी की मांग बंद हो गई थी।जिसके बाद दीपक को लगा कि अब कुछ नही होने वाला है।
पर अपराधियों ने गोली दाग कर बड़े आराम से फरार हो गया।इधर पुलिस जांच तेज है।सिटी एसपी अजीत कुमार का दाबा है कि अपराधियों को बहुत जल्द पकड़ लिया जाएगा।पर नेता और व्यवसाय वर्ग के लोग पुलिस की काली चिट्ठा खोल पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।पूरे धनबाद कोयलांचल में व्यवसाय वर्ग के लोग अपनी अपनी दुकानें बंद रखी है।नेता गण अपराधियों की गिरफ्तारी का मांग करते हुए झारखंड सरकार व जिला पुलिस के खिलाफ आंदोलन देने की एलान कर रहे है।रांची एटीएस टीम ने घटनास्थल पहुचकर घटना की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।