27 July 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के झरिया थान्तर्गत लाल बाजार स्थित सोना पट्टी में बीते रात सत्यनारायण मंदिर में चोरों ने भगवान की प्रतिमा में लगे कीमती आभूषण वा मंदिर का सामान चोरी कर लिया है। शनिवार सुबह जब मंदिर के पुजारी आए तब देखा कि मंदिर में चोरी हो गया है।पुजारी ने इसकी सूचना झरिया पुलिस व मंदिर के सदस्यों को सूचना दी।इस दौरन पूजा करने पहुचे श्रद्धालुओं का भीड़ जुट गई।श्रद्धालुओं ने कहा कि कलयुग आ गया है।चोर और अपराधियों से आम जनता परेशान है ही अब मंदिर में भगवान को भी नही छोड़ रहा है।

Ad Space

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने झरिया के विभिन्न स्थानों में की छापेमारी,तस्कर फरार…

ये कलयुग का पहचान है।नेपाल में भीषण भूकंप हुआ उस घटना में कई लोगो का जान चले गया है।यही सभी घटना कलयुग का संकेत है।मार्कण्डेय पुराण में कलियुग के दौरान शासक जनता पर मनमाने ढंग से शासन करेंगे। मनचाहे ढंग से उन पर कर थोपेंगे। शासक अपने राज्य में अध्यात्म की जगह भय का प्रसार करेंगे। वह स्वयं एक बहुत बड़ा खतरा बन जाएंगे। बड़ी संख्या में पलायन शुरू हो जाएगा। लोग सस्ते खाद्य पदार्थ और सुविधाओं की तलाश में अपने घरों को छोड़कर जाने के लिए मजबूर होंगे। धर्म को नजरअंदाज कर दिया जाएगा और लालच, सत्ता, पैसा, सभी के मस्तिष्क में प्रबल रूप से विद्यमान रहेगा। लोग बिना किसी पश्चाताप के अपराधी बनकर लोगों की हत्या करेंगे।फिलहाल पुलिस सत्यनारायण मंदिर में हुई चोरी की जांच पड़ताल में जुट गई हैं।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"