27 July 2024

न्यूड टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले में झारखंड स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा धनबाद के लूबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन में आज शनिवार को दो दिवसीय खेलो इंडिया के तहत वूमेंस किक बॉक्सिंग लीग का शुभारंभ किया गया है। जिसमें पूरे राज्य से लगभग 153 महिला खिलाड़ियों के साथ साथ 50 वॉलेंटियर यह उपस्थित है।

Ad Space

Dhanbad : बंद घर का लॉक तोड़कर चोरों ने पुस्तैनी कीमती गहने-जेवरात की कर ली चोरी,घटनास्थल पर पहुँची पुलिस…

झारखंड स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बिशन ठाकुर ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के सोजन से झारखंड राज्य में दो राष्ट्रीय महीला किक बॉक्सिंग लीग का आयोजन किया गया है जिसमें एक कार्यक्रम धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन में किया जा रहा है जहा 28,29 अक्टूबर को दो दिवसीय महिला किक बॉक्सिंग लीग खेला जाएगा वही दूसरा महिला किक बॉक्सिंग लीग 25,26 नवंबर को रांची में आयोजन किया जाएगा।

EXCLUSIVE : 500 GPL के मोटर पंप से फिलहाल हो रही कई क्षेत्रों में जलापूर्ति,कभी भी हो सकती जल संकट,पढ़े पूरी खबर…

आगे उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सेल्फ डिफेंस में सहायता मिलेगी और साथ ही वे दूसरों की मदद कर पाएंगे जिसके लिए महिला की बॉक्सिंग लिखकर माध्यम से राज्य के सभी जिलों में खेल के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"