27 July 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार (EXCLUSIVE NEWS) रिपोर्ट : छोटे खान, झारखंड । आनेवाले दिनों में भुरकुंडा सहित आसपास होती सीसीएल से पानी का आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। क्षेत्र में जड़ जमाए लोहा और कबाड़ चोरों की कारगुजारियों से अब पानी का संकट खड़ा हो सकता है। सीसीएल भुरकुंडा परियोजना की तीन नंबर क्वायरी में शुक्रवार की रात लोहा-कबाड़ चोरों ने पानी सप्लाई में लगे 1200 जीपीएल के मोटर पंप का हाउसिंग बैरिंग चुरा लिया।जिसके बाद से मोटर ठप पड़ गया है।फिलहाल 500 जीपीएल के मोटर से काम चलाया जा रहा है। इस संबंध में जलापूर्ति कार्य में लगे कर्मी ने बताया कि शुक्रवार को ही मोटर की रिपेयरिंग किया गया था। लेकिन रात में चोर 1200 जीपीएल मोटर पंप का हाउसिंग बैरिंग चुरा ले गए। उसने कहा कि 500 जीपीएल का मोटर बहुत ज्यादा लोड नहीं संभाल पाएगा और कभी भी खराब हो सकता है। वहीं 1200 जीपीएल के हाउसिंग बैरिंग का सैंपल भी उपलब्ध नहीं है। जिससे हाउसिंग बैरिंग के जल्द मिलने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं।बताते चलें कि 500 जीपीएल के मोटर पंप से भुरकुंडा, जवाहर और पटेलनगर में सीसीएल की पानी सप्लाई प्रभावित हो सकती है। वहीं इसके बिगड़ने पर पानी की काफी किल्लत भी झेलनी पड़ सकती है।

Ad Space

Exclusive : बोकारो व धनबाद पथ निर्माण विभाग की लापरवाही दे रहा है मौत को दावत अधिकारी व नेताओं के गुजरती है वाहन…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"