27 July 2024

NEWSTODAYJ : नई दिल्ली /Kartarpur Sahib Pakistan(पाकिस्तान) SGPC प्रधान धामी ने करतारपुर साहिब की घटना निंदनीय बताया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सोमवार को कहा है कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब परिसर में हुई घटना अत्यंत निंदनीय है। घटना की रिपोर्ट मंगवाई जा रही है, रिपोर्ट हासिल होने के बाद ही इस पर कार्रवाई करने के लिए जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को पत्र लिखा जाएगा।धामी ने बंदी छोड़ दिवस पर निहंग सुखचैन सिंह द्वारा बाबा बलबीर सिंह को श्री अकाल तख्त का जत्थेदार घोषित करने की घटना पर स्पष्ट किया कि एसजीपीसी अधिकारी गुरिंदर सिंह इसकी जांच कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों में इसकी रिपोर्ट हासिल होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गुरुद्वारा चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी से प्रशासनिक चुनाव अधिकारियों को वोटों की खुद घर जाकर मतदाताओं की वेरिफिकेशन करवाने की मांग की है।घटना के बाद सिख समुदाय के लोग आहत है।पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहब परिसर में 18 नवंबर की रात हुई पार्टी के दावे को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। सूत्रों के अनुसार इस पार्टी में गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी के भी शामिल होने की चर्चा है। गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी के पार्टी में शामिल होने से पंथक हलकों में काफी रोष पाया जा रहा है।मालूम हो कि 18 नवंबर को सिखों के इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल परिसर में हुई पार्टी के कारण संगत में रोष की लहर दौड़ गई है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस पार्टी में मेहमानों को नाचते-झूमते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं,पार्टी में शराब व मांस खुलकर सेवन होने की भी चर्चा हो रही है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"