NEWSTODAY : बोकारो में 04 फरवरी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी धनबाद से अपनी न्याय यात्रा के साथ बोकारो आ रहे है। 04 फरवरी को ही अपने निर्धारित रूट ( नीचे पढ़े) से गुजरते हुए रामगढ़ से होते हुए रांची चले जायेंगे। श्री गांधी बोकारो के डीसी कार्यालय के सपीप स्थित जायका रेस्टुरेंट में दोपहर का भोजन भी करेंगे।इस यात्रा को लेकर आज जिला प्रशासन की एक अहम बैठक हुई और सारी तैयारियों की समीक्षा की गई। जिले के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव के साथ यह भी तय हुआ कि ड्रोन कैमरे को लेकर पूरा रूट रहेगा नो फ्लाई जोन।निर्धारित रूट तेलमच्चो,जोधाडीह मोड़,धर्मशाला मोड़,महावीर चौक,चास चेक पोस्ट, नया मोड़,उकरीद मोड़,सिवनडीह आदि को ड्रोन कैमरों के लिए नो फ्लाई जोन घोषित किया है। सभी प्वाइंट्स पर दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे,पूरे रूट की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस सड़क पर सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे एक न ही चले तो आपके लिए अच्छा रहेगा। इन सड़कों के लिए कल विशेष यातायात नियम बनाए गए है।तेलमच्चों से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।तैलगड़िया मोड़ से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
चन्दनकियारी से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
पिंड्रजोड़ा से आई०टी०आई० मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
आई०टी०आई० मोड़ से जोधाडीह मोड़ जाने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
आई०टी०आई० मोड़ से धर्मशाला मोड़ की ओर आने वाली वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।धर्मशाला मोड़ से महावीर चौक होते हुए जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।धर्मशाला मोड़ से गरगा पुल चास की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन एक लेन में होगा।कोर्ट मोड से नयामोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन एक लेन में होगा। उकरीद मोड़ से बालीडीह की ओर जाने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा तथा छोटी वाहनों का परिचालन एक लेन में होगा। बालीडीह से उकरीद मोड की ओर जाने वाली भारी वाहनों को बालीडीह टोल प्लाजा पर रोका जायेगा।बालीडीह टोल प्लाजा के आगे जरीडीह बाजार जाने वाला रास्ता में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। जरीडीह फोरलेन चौक से जरीडीह बाजार जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। बांधडीह मोड़ से जरीडीह थाना की ओर जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
Ad Space