NEWSTODAYJ : बोकारो जिले के सेक्टर 6 शिव मंदिर और सेक्टर 9 थाना मोड़ हनुमान मंदिर के पास निर्मित चबुतरा का उद्घाटन शनिवार को बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने किए है।इस दौरान आम जनों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किए है।नगर वासियों ने बताया कि यह चबुतरा निर्माण होने से यह के लोगो को आगामी गर्मी में राहत मिलेगी।गर्मी के मौसम में यह के लोग इस चबुतरा में बैठ कर खुली हवा में सांस ले सकते है।बताते चलें कि विधायक आज दो स्थानों में निर्मित चबुतरा का उद्घाटन किए है।सेक्टर 6 और 9 में निर्मित चबुतरा का उद्घाटन हुई है।इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता व नगर वासी मौजूद थे।
Ad Space