न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Hussainabad) झारखंड राज्य के हुसैनाबाद विधानसभा के MLA यानी एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.उन्होंने दिसंबर 2019 में राज्य सरकार को अपना समर्थन दिया था.(अजीत गुट) विधायक कमलेश सिंह बुधवार को इसकी विधिवत घोषणा कर दी है. बता दें कि कमलेश सिंह ने हुसेनाबाद जिला बनाने की मांग राज्य सरकार से रखी थी. इसके लिए उन्होंने 31 अक्तूबर की डेडलाइन राज्य सरकार को दी थी. ऐलान नहीं होने की स्थिति में उन्होंने एक नवंबर से समर्थन वापसी की बात कही थी.उन्होंने लैटर में लिखा कि मैं कमलेश कुमार सिंह हुसैनाबाद विधानसभा आम चुनाव 2019 में निर्वाचन के पक्षात हेमन्त सोरेन की नेतृत्व में गठित सरकार को अपना समर्थन दिया था। परन्तु यह सरकार झारखंड प्रदेश के 3.25 करोड़ जनता की आकंक्षाओं पर खरा नहीं उतरी
अतः मैं हेमन्त सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस लेता हूँ।