27 July 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के वासेपुर स्थित पुल करीबन 100 वर्ष पुरानी है।यह पुल जर्जर हो चुकी है।और जनसंख्या को देखते हुए पुल छोटी हो गई थी।पर अब पथ निर्माण विभाग इस पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण करेगी।जिसका समय 55 दिनों में निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने की सूचना जारी हुई थी।पर एक नवंबर को धनबाद व्यापारी वर्ग के लोग की बंदी के कारण निर्माण कार्य 2 नवंबर रात 12 बजे के बाद से आरंभ कर दी है।कार्य आरंभ होते ही वासेपुर के कुछ युवा कार्य स्थल पहुँचे और अपने अपने मोबाइल से कार्य का वीडियो बनना शुरू कर दिए।जिला पथ निर्माण विभाग ने भूली मोड़ से आरा मोड़ तक कि मार्ग बंद कर कार्य करेंगे।यानी नो एंट्री लागू हो गई है। अब धनबाद मुख्यालय से वासेपुर नही जा सकते पर जिला पथ निर्माण विभाग ने वैकल्पिक मार्ग वासेपुर के लोगो के लिए बनाए है।अब आप वासेपुर के वासी मुख्यालय से पोलटेक्निक रोड मार्ग से आवागमन कर सकते है।कुछ दिनों में ही निर्माण कार्य पूर्ण होते ही मार्ग को पुनः शुरू कर दी जाएंगी।कुछ ही दिनों में सड़क व पुल निर्माण होने से वासेपुर के वासियों के लिए यह मार्ग सुविधाजनक में तब्दील हो जाएंगी।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"