DHANBAD:झरिया में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना को लेकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह सोमवार को समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त वरुण रंजन को ज्ञापन सौप साथ ही कई दुर्घटनाएं की ओर ध्यान आकर्षिट किया। अनुरोध किया गया कि आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन कोई उचित व्यवस्था करें जिससे आने वाले भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा
झरिया में आए दिन सड़क संबंधित घटनाएं होती है जिससे कई लोगों की जिंदगी सड़क दुर्घटना में चली गई है। सरकार एवं प्रशासन इसकी रोक थाम के लिए उचित पहल करे। जिसे लेकर सोमवार को धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन को ज्ञापन सौंपने पहुंचे है।
आगे रागिनी सिंह ने बताया कि नया एसएसपी के आने के बाद उनसे औपचारिक भेट नहीं हो सकती थी आज उनसे मिलकर उन्हें आंग वस्त्र देकर उनका धन्यवाद किया.. नए एसएसपी एचपी जनार्दन के आने के बाद से क्राइम में कमी हुई है वही अवैध कोयला चोरी पर भी अंकुश लगी है।
झरिया में हो रहे पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि यह सरकार की विफलता है बजट होने के बावजूद भी सरकार यहां के लोगों को पानी की सुविधा सही से मुहैया नहीं कर सकी है।