27 July 2024

Jhriya:धनबाद शिमलाबहाल बस्ती से भालगोरा तक बन रहे सड़क मे अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया।इस दौरान। लोगो ने बताया की इस सड़क निर्माण मै सीमेंट का मात्रा बहुत कम मिलाया जा रहा है

Ad Space

वही सीमेंट की जगह गिट्टी का डस्ट ज़्यदा डाला जा रहा है।

सीमेंट और डस्ट का कलर एक होने के कारण ही सीमेंट कम डाला जा रहा है।लोगो मै काफी आक्रोश देखा जा रहा है सभी लोगो के मुँह से एक ही बात निकली की एक बारिश मै रोड का नामो निसान नही रहेगा अभी से रोड फटना चलू हो गया रोड का सीमेंट डस्ट की तरह उड़ने लगे है

ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण की जांच करने की मांग उपायुक्त से करने की बात कही है बता दे कि डीएमएफटी योजना अंतर्गत झरिया केंदुआ मेन रोड से भालगोरा पांच नंबर रूरल बस्ती तक एक करोड़ से अधिक के लागत से सड़क निर्माण हो रही है।इसका उद्घाटन धनबाद सांसद पीएन सिंह और झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह ने की थी।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"