
JHARKHAND:झारखंड विधानसभा बजट सत्र में मंगलवार को भी चर्चाओं का दौर जारी रहा। कई अहम विषयों पर बात की गई। जैसे कि राज्य के बीएड संस्थानों में अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों को समान मानदेय देना पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने की बात वगैरह।
रांची। झारखंड विधानसभा बज सत्र में मंगलवार को भी सदन के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा। इस दिन सदन की कार्यवाही शुरू हर रोज की तरह मुद्दों पर चर्चा का दौर शुरू हुआ।
राज्य के बीएड संस्थानों में अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों को समान मानदेय देने की बात कही गई। प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विधायक स्टीफन मरांडी के सवाल के जवाब के रूप में आश्वासन देते हुए कहा कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग शीघ्र ही इसे लेकर सभी विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों को निर्देश भेजेगा।