
BHULI:भूली ओपी परिसर में मंगलवार की शाम रामनवमी एवं माहे रमजान पर्व को लेकर भूली ओपी में शांति समिति की बैठक की गई,
इस बैठक की अध्यक्षता भूली थाना प्रभारी नंदू कुमार पॉल व मंच संचालन मानस रंजन पाल ने किया.बैठक में अखाड़ा समिति के सभी लाइसेंस धारियों को इस बैठक में बुलाया गया
एवं अखाड़ा समिति के सभी सदस्यगण समेत गण्यमान्य प्रबुद्धजनो ने शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी एवं माहे रमजान पर्व मनाने को लेकर विशेष चर्चा कर विचार विमर्श किये.
वहीं शांति समिति बैठक में सुझाव दिया गया कि भूली ए ब्लॉक ग्राउंड में सभी अखाड़ा दल को इकट्ठा कर खेल का आयोजन किया जाए जिससे यहां के लोगों को विभिन्न विभिन्न अखाड़ा दल का खेल प्रदर्शन एक ही स्थान पर देख सके
वही इस बैठक में भूली ओ पी प्रभारी नंदू पॉल ने क्षेत्र के सभी लाइसेंसधारी आखड़ा उस्ताद के साथ साथ सभी गणमान्य लोगो से अपील किये की रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये किस भी तरह के विवादित बात पर ध्यान ना दे!वही कहा की जो भी व्यक्ति रामनवमी पर्व में शांति व्यवस्था को भंग करने का काम करेगा! पुलिस की पैनी नजर उस व्यक्ति पर रखी जाएगी!