27 July 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के झरिया प्रखंडन्तर्गत जामाडूबा स्थित किन्नर समाज ने दुर्गाउत्सव के उपलक्ष्य में 9 दिनों तक विधि विधान से माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की तथा जजमानों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।बुधवार को झारखंड प्रदेश किन्नर समाज के धनबाद जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर ने कही है कि जजमानों की खुशी में ही हम किन्नरों की खुशी है।

Ad Space

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद वकीलों में हुई जमकर मारपीट,कई वकील हुए घायल…

दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने आवास में भव्य पूजा का आयोजन की गई थी। दुर्गा पूजा के नवमी के मौके पर सुबह से ही आवास पर आयोजित कन्या पूजन में कन्याओं को भोजन कराई और उन्हें तरह-तरह के पुरस्कार, वस्त्र और राशि देकर उसके पैर छूकर आशीर्वाद ली गईं। सुनैना किन्नर ने आगे कही की यह पूजा कई वर्षों से करती आ रही हूं।

Jharia News : तिसरा पुलिस दुर्गा पूजा में व्यस्त,कोयला तस्कर जैकी, दीपक और कुणाल अवैध कोयला का कर रहा भंडार,वीडियो हुआ वायरल…

हमने लगातार 9 दिनों तक उपवास रहकर पूजा की। उपवास रहने वालों में सुनैना किन्नर फलक किन्नर, बबली किन्नर, जिया किन्नर,शीला किन्नर शामिल थे। कलश स्थापना का विसर्जन के दौरान नाच गान करते हुए तलाब में विसर्जन किया गया है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"