5 December 2023

NEWSTODAYJ : INDIA vs AUSTRALIA FINAL GAME 2023 LIVE : अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया फाइल मैच 2023 स्टेडियम में टीम इंडिया 41.4 ओवर में कुल 203 में 6 विकेट गवाते हुए मैदान में खेल रही है।देखा जाए तो टीम इंडिया का रन रेट के साथ टीम इंडिया का अबतक 6 विकेट खो दिए है।हलाकि विराट कोहली व के एल राहुल ने हाफ शातर्क लगाया है।इधर शामी का कमाल जारी है।उतरते ही फ़ॉर लगा दिया।खेल जारी है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"