
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में IND vs AUS Final 2023 मैच बड़े स्क्रीन पर प्रसारण कर टीम इंडिया की जर्सी पहनकर युवाओ ने छठ मैया से जीत की दुआ मांग रहा है।धनबाद कोयलांचल में वर्ल्ड कप का खुमार देखने को मिला छठ महापर्व की पहली अर्थ के दिन युवाओं में वर्ल्ड कप को लेकर उत्साह देखा गया धनबाद के श्रमिक चौक के पास रांगाटंड छठ पूजा कमेटी द्वारा वर्ल्ड कप को लेकर विशेष तैयारी की गई थी बड़े स्क्रीन पर मैच का प्रसारण का इंतजाम किया गया था इसके साथ-साथ छठवर्ती के लिए फल और पूजा और सामग्री की वितरण की व्यवस्था की गई है वही स्थानीय युवाओं के द्वारा इंडिया टीम की जर्सी पहन कर भारत माता की जय जीतेगा भाई जीतेगा इंडिया जीतेगा वर्ल्ड कप हमारा है और इस बार भी रोहित शर्मा की सेवा वर्ल्ड कप जीत कर रहेगी के नारे के साथ पूरा श्रमिक चौक झूम उठा इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी देखी गई। हर आने जाने वाले यात्रियों भी इससे देखने के लिए थोड़ी देर रुक कर मैच का लुप्त उठाया वही स्थानीय युवाओं ने कहा कि छठ के अवसर पर वर्ल्ड कप फाइनल आज है छठ मां से वर्ल्ड कप जीतने का आशीर्वाद मांगा।