9 September 2024

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में आगलगी की घटना हर महीने घटित होती है।अगले महीने केंदुआडीह बाजार में दर्दनाक अग्नि कांड की घटना घटित हुई थी।आज बुधवार देर शाम सदर थाना परिसर स्थित महिला थाना की पुरानी इमारत में अचानक आग लगने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप के साथ अफरा-तफरी मच गई।बताया जाता है कि यह भवन को मालखाना के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा था।

Ad Space

वहां रखे गए जब्त प्रदर्श के साथ परिसर में सामने खड़े कई टेंम्पू वाहन भी जलकर राख हो गए. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद जांच के इंतजार में सुरक्षित रखे गए शवों के बिसरा भी स्वाहा हो गए. करीब दो दर्जन बिसरा जलने की आशंका जताई जा रही है.मालखाना में रखे सामान के बारे में थानेदार संतोष गुप्ता ने बताया कि कुछ स्क्रेप रखे हुए थे, जिन्हें आग से नुकसान पहुंचा है. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।फायर बिग्रेड के तीन वाहन तत्काल मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया गया कि उक्त पुराने भवन को पहले ही खाली कराया जा चुका था. बाद में इसका प्रयोग मालखाना के रूप में किया जाने लगा. भवन से सटे पेड़ों की टहनियां भी आग की चपेट में आ गईं. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. देर शाम तक अग्निशमन विभाग की टीम व धनबाद थाने के अधिकारी आग बुझाने में जुटे थे.

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"