13 September 2024
हादसा : असामाजिक तत्वों ने अग्निकांड का दिया अंजाम,कई दुकानें जलकर हुआ खाक… https://newstodayjharkhand.com/hadsa-asamajik-ttvon-ne-agnikand-ka-diya-anjam-kee-dukanen-jlkr-huaa-khak/

घटनास्थल का फोटो

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना अंतर्गत लोहारबरवा-टुंडी रोड के किनारे देर रात कई दुकाने में आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि झोपड़ीनुमा फुटपाथ दुकानों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। जिसके बाद दुकाने पूरी तरह खाक हो गई। अगलगी में लगभग करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना बरवाअड्डा पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। जिसके बाद फायर बिग्रेड की वाहन मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया।वही स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के अनिल लॉन्ड्री, मछली दुकान, मुर्गा दुकान, कपड़ा दुकान, सब्जी दुकान और चाय दुकान तक आग फैल गई और सब जल कर खाक हो गया।इस अग्निकांड का अंजाम असमाजिक तत्वों ने दिया है।दुकानदारों ने मांग किया कि ऐसे असमाजिक तत्वों की चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही की जाए।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"