27 July 2024
आरोप : गिरीडीह के बाद अब धनबाद में बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम रद्द,राज्य सरकार पर लगा हिंदू विरोधी का आरोप… https://newstodayjharkhand.com/aarop-gireedeeh-ke-bad-ab-dhnbad-men-bageshvr-baba-ka-karykrm-rdd-rajy-srkar-pr-lga-hindoo-virodhee-ka-aarop/

हेमंत सोरेन(झारखंड सीएम)बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री,ढुल्लू महतो(बाघमारा MLA)

NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य के गिरीडीह के बाद अब धनबाद में बागेश्वर बाबा का प्रवचन कार्यक्रम रद्द हो गई है।यह बागेश्वर बाबा का प्रवचन कार्यक्रम रद्द होने से लाखों से अधिक जनमानस का बागेश्वर बाबा से मिलने का उम्मीद टूट गई है।इसको लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बुधवार 22 नवंबर को राज्य सरकार व जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि राज्य हेमंत सरकार हिंदू विरोधी है।धनबाद में बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी का बाघमारा रामराज मंदिर चिटाही धाम बाघमारा में प्रस्तावित तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है.झारखंड की हेमंत सरकार के इशारे पर धनबाद पुलिस एवं प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है। इसी वजह से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ रहा है.अब नए सिरे से अनुमति के लिए न्यायालय जायेंगे.उक्त जानकारी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने बुधवार को धनबाद परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

Ad Space

वही विधायक ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री महाराज जी का प्रवचन कार्यक्रम 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक तीन दिवसीय रामराज मंदिर चिटाही धाम बाघमारा में प्रस्तावित था.मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी थी.केवल जिला प्रशासन से स्वीकृति मिलने का इन्तेजार किया जा रहा था.प्रशासनिक अनुमति के लिए पिछले महीने से 23-24 दिनों से प्रयासरत थे.जिला प्रशासन को 10 बार पत्र मेल के जरिये भी स्वीकृति मांगी गई थी डीसी,एसडीओ, सीओ द्वारा अनुमति दिए जाने का आश्वासन ही मिलता रहा।आवेदन देने के पहले दिन से ही अधिकारियों का रवैया असहयोगात्मक रहा है।सुरक्षा का बहाना बनाकर कार्यक्रम को टालने की कोशिश की गई.अब जब आयोजन की तिथि बिल्कुल निकट आ चुकी है जिसके बाद भी स्वीकृति नही दिया जाना यह बताता है कि झारखंड की यह हेमंत सरकार हिन्दू विरोधी है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"