
NEWSTODAY(J/B) झारखंड राज्य के धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना अंतर्गत केंदुआ में सोमवार देर रात भीषण आगलगी की घटना सामने आ रही है।बताया जाता है कि यह आगलगी केंदुआ अंदर बाजार जेवर पट्टी मे सुमित एस के जनरल स्टोर के घर में आग लगी है।
घर के अंदर चार लोग फसे होने की आशंका जताई जा रही है।फिलहाल घटना की सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दे दी गई है।वही इस घटना से आसपास के स्थानीय में हड़कंप मचा हुआ है।चीख पुकार लगातार जारी है।इस दौरन स्थानीय लोग अपने संसाधनो से आग पर काबू पाने की प्रयास जारी रही हुई है।इधर फायर बिग्रेड की वाहन भी पहुच गई है।अब आग बुझाने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।फिलहाल घटना के बाद लोग हड़कंप में है।खबर लिखे जाने तक आग बुझाने की कार्य जारी है।
हादसा : डेकोरेटर के गोदाम में लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर हुआ खाक…