4 December 2023

NEWSTODAY(J/B) धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दीपावली त्योहर के अवसर पर 12 नवंबर को पटाखा फोड़ आतिशबाजी करने के दौरान लापरवाही से पटाखे जलाने में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है।इनमें से 22 घायलों को लेकर परिजन SNMMCH अस्पताल पहुंचे।इनमें अधिकतर का हाथ जला था।इनका इलाज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद फिलहार सभी को छोड़ दिया गया।घायलों में 19 लोग शहरी इलाके के थे।इनमें माडा कॉलोनी, बरमसिया, करमाटांड़, गजुआटांड़ सहित अन्य इलाकों के घायल शामिल हैं।वहीं निरसा, बरवाअड्डा और बलियापुर से एक-एक घायल मरीज पहुंचे थे।इमरजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार शाम छह बजे के बाद घायलों के आने का सिलसिला शुरू हो गई थी।जो देर रात तक जारी रहा।हलाकि इस दीपावली के अवसर पर कोई बड़ी घटना नही हुई है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"